यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं इयूएसएआई (एलीट यूनिवर्सल स्पोर्ट्स अलायंस ऑफ इंडिया) के बीच एमओयू

 News from - UOT

 यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी वाटिका जयपुर ने भारत में यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के इरादे से अमेरिका स्थित कंपनी EUSAI (एलीट यूनिवर्सल स्पोर्ट्स अलायंस ऑफ इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इससे विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कौशल दिखाने में सहायता मिलेगी । इस एम॰ओ॰यु॰  पर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ॰ अंशु सुराणा, मोहित सिंह राजावत, वाईस प्रेसीडेंट (इ॰यू॰एस॰ए॰आई॰) ने सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये । 

     इस समझोते का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी  के द्वारा आयोजित सभी खेल आयोजनों का सीधा प्रसारण करना है.  वाईस प्रेसिडेंट डॉक्टर अंशु सुराना  ने कहा की इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों को बैडमिंटन, एथेलेटिक्स,बास्केटबॉल ,वोलीबाल इत्यादी विभिन्न राष्ट्रियों व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा  एवं इयूएसएआई का सहयोग निश्चित रूप से खेल जगत में विद्यार्थियों को एक नयी पहचान दिलाएगा एवं विश्वविध्यालय के विद्यार्थी की सभी आवश्यक खेल की जरूरते इस एमओयू  से बेहतर ढंग से पूरी होंगी एवं विश्वविध्यालय का नाम पढाई के साथ साथ खेल जगत में भी रोशन होगा। 

     इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ॰ वी॰एन॰ प्रधान, प्रो॰ वी॰सी॰ डॉ॰ अंकित गांधी, चैयरमैन श्री प्रेम सुराणा, वाईस चैयरमेन, डॉ॰ अंशु सुराणा एवं खेल अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थति रहें। इस हेतु हाल में विश्वविद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउण्ड, वास्केटवाल ग्राउण्ड, फुटबॉल, ग्राउण्ड, बैंडमिंटन कोट इत्ययादि भी बनाये गये है।

      जिसमें बाहर की कई टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओें में भाग लेती है एवं विश्वविद्यालय के छात्र ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्पोर्ट्स प्रोगा्रामों में भी भाग लेते है। विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली खेल सुविधाओं की वजह से प्रतिभावान छात्रों मौका मिलता है एवं इससे अनेक छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित होते है। खेलो को बढ़ाना देने की दृष्टि से देश के लिए विश्वविद्यालय का यह अत्यन्त सराहनीय कदम है।