जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुआ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। यह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। इस अवसर पर जनपद गौतम बुद्ध नगर के पास 'जेवर' नामक स्थल पर एक कार्यक्रम सभा का आयोजन भी किया गया। 

(फोटो: जनपद गौतम बुद्ध नगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 
     इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारे सिर्फ घोषणा करती थी लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने खुशी भी जाहिर करी कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश में 8 एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो चुकी है और इसका फायदा आम लोगों को भी प्रदेश में मिल रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के उन 7000 से अधिक किसानों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बिना किसी विवाद के अपनी जमीन दी. गौरतलब है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक ही नोएडा के अंदर 'फिल्म सिटी' का निर्माण भी किया जा रहा है।

     कोरोना अपडेट: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण इस समय नियंत्रण में बना हुआ है। प्रदेश में इस समय 91 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सक्रिय हैं जिनका या तो अस्पताल में या फिर होम आइसोलेशन के अंतर्गत उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 7 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं। candidate_type     प्रदेश के अंदर पिछले 24 घंटे में 135000 से अधिक कोविड सैंपल की जांच की गई है जिसमें 6 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

     प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी निरन्तर जारी है। प्रदेश में कल एक दिन में 14,91,250 वैक्सीन की डोज दी गईं। प्रदेश में कल तक कुल 15,34,89,227 कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, प्रेस को यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने दी।