सा रे गा मा एकेडमी का उद्देश्य होगा साकार

News from - Arvind Chitransh

 भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया आगाज

     आजमगढ़. आज जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ में पूर्वांचल की धरती पर आजमगढ़ के लाल रियलिटी शो के बादशाह डायरेक्टर गजेंद्र सिंह का संस्थान सा.रे.गा.मा.पा अकैडमी मुंबई का सपना, पूरे देश में एकेडमी की स्थापना करने हेतु, भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी प्रसिद्ध गायकी से उद्घाटन किया।


     जिसका जिलाधिकारी राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए, जनपद की प्रतिभाओं का सम्मान बढ़ाया। हरिहरपुर घराना के प्रसिद्ध गायक अजय मिश्रा का सराहनीय सहयोग प्रतिभाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा ने कहा कि गजेंद्र सिंह का प्रयास अति सराहनीय है.

     जनपद की तमाम प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उन्हें तराशने के लिए जिम्मा दिया। आपको बताते चलें कि स्टार प्लस पर प्रसारित हो चुका, देश के गायकों का विशाल मंच वॉइस आफ इंडिया रियलिटी शो के दौरान सा रे गा मा पा एकेडमी की स्थापना और एडमिशन के दौरान डायरेक्टर गजेंद्र सिंह के साथ एसोसिएट प्रोड्यूसर अमित वर्मा, इवेंट डायरेक्टर अरविंद चित्रांश अन्य विशेष लोगों ने देश के प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए जद्दोजहद करते चले आ रहे हैं.

     जनपद के सैकड़ों प्रतिभाओं को सारेगामापा एकेडमी मुंबई की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने में जीडी ग्लोबल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कोतवाल डीके श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि दीनू जायसवाल, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव, आर एस एस के प्रचारक अमबिष्ट जी, रोटरी क्लब से चंदन अग्रवाल आदि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.