भगवान श्रीचित्रगुप्त महाराज (कलम दवात पूजन) के दिन चित्रांश महासभा ने तमसा योगी सुनील राय और समाजसेवी अरविंद चित्रांश के साथ किया वृहद पौधारोपण

News from - Arvind Chitransh

     आजमगढ़. वर्षों से चल रहे पौधारोपण के अनवरत क्रम में लेखनी के देवता भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की याद में कलम देवात पूजन के दिन तमसा योगी सुनील राय और समाजसेवी अरविंद चित्रांश के साथ आजमगढ़ चित्रांश महासभा ने जनपद के कायस्थ बंधुओं द्वारा "बाबा भॅवरनाथ वन एवं पुष्प वाटिका" में फूलों के सैकड़ों पौधों द्वारा बृहद पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति सच्ची जन जागरूकता फैलाने में महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव और अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई।

बाबा भॅवरनाथ वन एवं पुष्प वाटिका में पौधारोपण जीवन और समाज के लिए क्यों जरूरी है इस विषय पर भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज को याद करते हुए गुरुवर कौशल किशोर बाल व्यास के मंत्र उच्चारण से जनपद के कायस्थ समाज द्वारा पूजन के साथ चित्रांश महासभा आजमगढ़ ने अपने तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ विधिवत पौधारोपण किया।


          खड़क बहादुर सिंह वरिष्ठ नेता वाटिका के अवलोकन में कहा कि बहुत सुंदर जगह है. पोखरा और पुष्प वाटिका का सुंदरीकरण होना जनपद के लिए गौरव का विषय रहेगा, वहीं पर आजमगढ़ विश्वविद्यालय अभियान के प्रभारी डॉ सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में गृहमंत्री अमित शाह शिलान्यास कर रहे हैं. यह विश्वविद्यालय अभियान के क्रांतिकारी साथियों के त्याग और समर्पण का बहुत बड़ा प्रतिफल है. जिससे जनपद ही नहीं पूरा पूर्वांचल लाभान्वित होगा।

      पौधारोपण में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के महामंत्री जगदंबा लाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल अध्यक्ष भानु लाल श्रीवास्तव, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राय अनूप श्रीवास्तव, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभारी अरविंद चित्रांश, पदम लाल श्रीवास्तव, माही चित्रांश, अंशिका चित्रांश, डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष और स्वास्थ्य विभाग से अशोक श्रीवास्तव, नागेंद्र लाल श्रीवास्तव, महिला प्रभारी अंजू श्रीवास्तव, कायस्थ समाज के वरिष्ठ अशोक चंद्र अस्थाना, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, अवधेश श्रीवास्तव, एमआर एसोसिएशन से संजय

श्रीवास्तव, शुभांश श्रीवास्तव, संरक्षक पूर्व प्राध्यापक बीपी श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता दयानाथ सिंह, गौरी शंकर घाट से कुमार श्रीवास्तव और चंदन श्रीवास्तव, कुंवर अमिताभ कृष्ण अस्थाना, खड़क बहादुर सिंह वरिष्ठ नेता, विश्व विद्यालय अभियान के प्रभारी डॉ सुजीत श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजन के साथ बाबा भॅवरनाथ वन एवं पुष्प वाटिका में पुष्पों के पौधों द्वारा बृहद पौधारोपण किया।