वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता पर जानलेवा हमला

विगत 3 दिनों से घर आ कर दे रहा है जान से मारने की धमकी

वह पागल है, हम उसे थाने नहीं रख सकते - हरिसिंह दूधवाल (सांगानेर SHO) 

पत्रकारों में रोष व्याप्त, लामबन्द होने की तैयारी

     जयपुर. सांगानेर थानांतर्गत प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार पर पड़ौसी ने सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पत्रकार ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। मामला सांगानेर थाने का है. सेक्टर 63, निवासी वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता 2 नवम्बर दोपहर 12 बजे अपने निवास से अपने समाचार पत्र के कार्यालय मालवीय नगर जाने के लिए, अपनी कार से रवाना हुए ही थे कि पड़ौसी के छोटे भाई जगदीश ने गाड़ी रुकवाई। गोपाल गुप्ता गाड़ी में से जैसे ही उतरे जगदीश ने पीछे छुपाये हुए डंडे से चार पांच वार कर दिए और गालियां देने लगा. कहने लगा आज में तेरी पत्रकारिता निकालता हूँ।
    (वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता)
           गुप्ता ने कई बार थाने पर जाँच अधिकारी कृष्ण लाल को फोन किया परन्तु सांय तक कोई पोलिस पार्टी उसे गिरफ्तार करने नहीं आयी। सांय 6.बजे बाद जगदीश धारदार हथियार (बड़ा नुकीला चिमटा) लेकर घर पर आ गया फिर गाली गलोच करने लगा कहने लगा की बाहर निकल तुझे जान से मारूंगा।

           थाने फोन किया PCR आकर उसे ले गयी और यह कहकर छोड़ दिया की यह तो पागल है। हम इसे थाने में बंद करके नहीं रख सकते। अब हालात यह हैं की न तो जाँच अधिकारी फोन उठता और न ही थानाधिकारी हरीसिंह बात करते है। सभी का एक ही जबाब है वो पागल है। हमने जब थानाधिकारी से पूछा की क्या उसके पास पागल का प्रमाणपत्र है? तो इधर उधर की बात कर कहने लगे कि वो पागलपन की दबाई ले रहा है। जगदीश आज भी खुला घूम रहा है और किसी न किसी तरह सभी घरवालों को डरा धमका रहा है, जान से मरने की धमकी दे रहा है।
      News साभार - NewIndia खबर