जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा वापिस लिए गए कृषि बिल पर कहा कि यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में अत है कि वह किस बिल को सदन मे लाती है तथा किस को वापिस लेती है. उन्होंने कहा देश में जल्द ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है.ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से उम्मीद जताई है कि सदन सही ढ़ंग से चले इसका ख्याल रखा जाए.
(लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला) |
ओम बिरला ने कहा, '29 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा. सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों पर भी चर्चा होगी.'
सिद्धू के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष की टिप्पणीसिद्धू के 'पाकिस्तान प्रेम' पर शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू के पाक पीएम को अपना 'बड़ा भाई' कहने वाले बयान परलोकसभा अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेता को यह नसीहत दी कि यह अपेक्षा की जाती है कि सदन के भीतर और बाहर के सभी प्रतिनिधि सकारात्मक बातें कहें, सभी प्रतिनिधियों को मानना चाहिए कि हमारा देश सर्वोच्च है और कोई भी देश हमारे देश से ऊपर नहीं है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि मैं सिद्धू का प्रवक्ता नहीं हूँ.