उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में लखनऊ से गाजीपुर तक नवनिर्मित 22,500 करोड रुपए से निर्मित 341 किलोमीटर लंबे और 6 लेन चौड़े पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रूप में उत्तर प्रदेश को एक नई सौगात मिली है।
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक 6 लेन में जाएगा और यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ से गाजीपुर तक पहुंचेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 नवंबर 2021 को दोपहर 1:00 बजे स्थानः ग्राम अरवल खीरी करवत, तहसील जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर में किया।
(फोटोः रात में दूधिया रोशनी से नहाया नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) |
इस अवसर पर गरिमामई उपस्थिति के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, सतीश महाना मंत्री, औद्योगिक विकास, जय प्रताप सिंह मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, धर्मवीर प्रजापति राज्यमंत्री, औद्योगिक विकास और मेनका गांधी सांसद, सुल्तानपुर के साथ अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से आर्थिक विकास एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, पूर्वांचल के साथ पूर्वी राज्यों की दिल्ली तक सुगम कनेक्टिविटी होगी। इस एक्सप्रेसवे से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी होगी, इस एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए भी हवाई पट्टी का प्रयोग किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के मार्ग में पड़ने वाले नगरों में स्थित पर्यटन से जुड़े स्थलों को बढ़ावा मिलेगा।
कोविड टीकाकरण में अभी भी उत्तर प्रदेश नंबर वन बना हुआ है। 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को पूर्णतया 'सुरक्षा कवच' देने वाला देश का एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश बन चुका है। प्रदेश में अब तक 10.32 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन की सिंगल डोज से लाभांवित हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 तथा अब तक कुल 16,87,290 रोगी कोविड से ठीक हो चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के कुल 95 एक्टिव मामले हैं। प्रेस को यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने दी ।