News from - UOT
जयपुर. वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाॅजी में शनिवार को बीए पास आउट स्टूडेंटस की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान जूनियर्स ने सीनीयर्स को फेयरवल पार्टी देते हुए उनका चाॅकलेट से मुंह मीठा करवाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान रैम्प वाॅक, फैशन शो, डांस एवं सिंगिंग परफोर्मेंसेस के आयोजन भी हुए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वीएन प्रधान ने बच्चों को आर्ट्स के क्षेत्र में भविष्य में आने वाली संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी के चेयरमेन प्रेम सुराणा एवं वाईस चेयरमेन डाॅ अंशु सुराणा ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया तथा उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंशु सुराणा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें वर्तमान समय में मार्केट के अनुसार स्वयं को अपडेट रखने को कहा।