माफी मांगने का सवाल ही नहीं - वकील
मुंबई. सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। जहां पुलिस ने उनसे लगभग डेढ़ पूछताछ की. इसके बाद कंगना रवाना पुलिस स्टेशन से निकल गईं. दूसरी ओर इस मामले में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कंगना माफी मांग ले तो उसे माफ कर दिया जाएगा और केस वापल ले लिया जाएगा. हालांकि कंगना के वकीलों का कहना है कि एफआईआर करके माफी मंगवाने की धमकी नहीं चलेगी. केस खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में मामला चल रहा है.
(File Photo Kangna Ranout) |
शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह संधू ने कहा कि कंगना ने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. कृषि कानून की वापसी को लेकर सिखों को खालिस्तानी बताना और अन्य बातें कहना… ऐसी बातें कहने की क्या जरूरत है? क्यों ऊल जुलूल बातें करती हैं. संधू ने कहा कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो हम उसे माफ कर देंगे और मामला खत्म हो जाएगा. कंगना को ये बात अच्छे से पता है कि हम वो समुदाय हैं, जो क्षमा करने और मौका देने में विश्वास करते हैं.
दूसरी ओर कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि इस वक्त कंगना का बयान दर्ज किया जा रहा है और वो अपना पक्ष रख रही हैं. माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. ये कौन सा तरीका है, एफआईआर कराओ, डराओ और फिर माफी मंगवाकर बातचीत करके मामलाा सुलझाने की बात करो. सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. केस को खत्म कराने का मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है, जिसकी सुनवाई जारी है.