प्रधानमंत्री ने रखी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे की आधारशिला

  उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे 'गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला शाहजहांपुर में रखी। इस अवसर पर शाहजहांपुर में अपार जनसमूह ने माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस-वे के द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सुगम मार्ग के जरिए जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज को मेरठ से जोड़ेगा। 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों से होकर गुजरेगा।

(फोटो: शाहजहांपुर में राज्य के सबसे बड़े एक्सप्रेस की आधारशिला के कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह)
      इस एक्सप्रेस-वे पर भविष्य में 8 लेन निर्मित की जा सकेंगी और यह एक्सप्रेस-वे सोलर ऊर्जा की रोशनी से रात में प्रकाशित होगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी निर्मित की जायेगी। इस अवसर पर अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश के पहचान नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले आधुनिक राज्य के रूप में होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक नए नारे का भी ईजाद किया वह यह कि UP+YOGI = बहुत हैं UPYOGI.

     रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नायकों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा जमा कर उनकी हुकूमत को चुनौती दी थी।

     उत्तर प्रदेश में इन दिनों शीत लहर में बढ़ चुकी है। इस शीतलहर ने प्रदेश के लोगों का जीवन प्रभावित किया है। शीतलहर को देखते हुए प्रशासन जगह-जगह नगरपालिका और नगर निगम माध्यम से अलाव की व्यवस्था कर रहा है वही उत्तराखंड की ऊंचाइयों पर इस समय स्नोफॉल भी देखा जा रहा है।