संयुक्त अभिभावक संघ के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महापौर शिला धाभाई ने भी की स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

     जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को फिलहाल कुछ दिनों तक बन्द करने की मांग की थी. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू का कहना था कि प्रदेश ही नही बल्कि देशभर में कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट "ओमिक्रोन" के लगातार बढ़ते मामलों से प्रदेशभर का अभिभावक चिंतित है और बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को पूरी तरह से ऑफलाइन बन्द करने के आदेश तत्काल प्रभाव से दे देने चाहिए।

     संयुक्त अभिभावक संघ की इस मांग को राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जयपुर ग्रेटर की मेयर शिला धाभाई ने भी समर्थन देते हुए राजस्थान सरकार से फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बन्द करने का आग्रह किया गया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का मानना है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को कुछ दिनों तक बन्द रखने से बच्चों और किशोरों के साथ-साथ युवाओ को कोरोना संक्रमण को और अधिक बढ़ने से रोका जा सकता है। सड़कों और शिक्षा संस्थानों में कुछ हद तक भीड़ स्कूलों और कॉलेजो में पढ़ने वाले बच्चों की भी होती है और हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम सबको सुरक्षित रख इस महामारी से लड़े और जनजागृति में भागीदारी निभा सभी को जागरूक करें। 

     संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 03 जनवरी से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में शीत कालीन अवकाश लगभग समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद भीड़-भाड़ और बढ़ेगी, जिससे मामले और अधिक बढ़ सकते है। जबकि ओमिक्रोन को लेकर कहा जा रहा है यह 3 गुना अधिक गति से बढ़ रहा है और वर्तमान ने जिस कदर मामले बढ़ते जा रहे है उसको ध्यान में रखकर अभी फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बन्द होने चाहिए।