India vs New Zealand
मुंबई. भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 372 रन शिकस्त दी, जो उसकी टेस्ट मैचों में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत और कीवी टीम की सबसे बड़ी हार है. न्यूजीलैंड की टीम कानपुर में पहले टेस्ट मैच में बमुश्किल हार टाल पाई थी लेकिन मुंबई से उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 1988 से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और वह अभी तक भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. भारत का इससे पहले रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, जिसे उसने 2015 में नई दिल्ली 337 रन से हराया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले उसका रिकॉर्ड 321 रन से जीत का था, जो उसने 2016 में इंदौर में हासिल किया था.
(जीत की ख़ुशी के पल) |