मानवीय त्याग और समर्पण पर आधारित फिल्म का पुण्य मुहूर्त बहुत ही मांगलिक होगा - मनोज तिवारी (सांसद/अभिनेता)

News from - Arvind Chitransh 

     पूर्वांचल. देश के लोकप्रिय सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपने दिल्ली आवास पर, भोजपुरी के शेक्सपियर, लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" का अवलोकन करते हुए कहा कि पूर्वांचल की लोकपरंपरा और भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पहचान और प्रदर्शन के लिए आजमगढ़ निवासी, फिल्म अभिनेता, लेखक और निर्देशक अरविंद चित्रांश के अथक प्रयास की सराहना जितनी भी की जाए वह कम है। 

"कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें, 2 गज की दूरी रखें"
      मैं अरविंद चित्रांश को लगभग 20 वर्षों से बखूबी जानता और पहचानता हूं।आजमगढ़, पूर्वांचल से लेकर मुंबई और दिल्ली के सफर तक इनकी बेहतरीन क्रिएटिविटी और अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक के रूप दुनिया जानती है। इनकी पहचान, पूर्वांचल के साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में गरिमामई है. इनके द्वारा लिखित और निर्देशित पूर्वांचल के संस्कार गीतों पर आधारित प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" का फिल्मांकन श्रीराम के आदर्शों और सीता जी के त्याग, समर्पण पर आधारित, मानवीय प्रभाव पर फिल्म का पुण्य मुहूर्त बहुत ही सराहनीय और मांगलिक होगा।