News from - Arvind Chitransh
(अमृता श्रीवास्तव) |
महिला सशक्तिकरण की जीत है. मॉडलिंग के साथ फिल्म और सीरियल करते हुए,देश में प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति हमारी जागरूकता और प्रयास सर्वप्रथम रहेगी.
हमारी कई उपलब्धियां देश के नाम रही हैं जैसे- जयपुर में फॉरएवर मिस इंडिया दिवा-2021 की विनर। ग्रेटर नोएडा में मिस इंडिया क्वीन आफ हार्ट्स सीजन- 2021 के रनर अप।
कोलकाता में मिस ग्लैमफेस-2021की विनर. फाइबर मिस इंडिया एंड मिसेज इंडिया क्वीन आफ हार्ट्स ग्लैमफेस अवॉर्ड्स इत्यादि. 6 क्रॉउन की जीत से हमारे परिवार और रिश्तेदारों में बहुत ही खुशियों का माहौल है.
मॉडल अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर में चलने वाला यह 4 दिन की एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर फैशन वीक व अवार्ड शो का आयोजन किया गया। फॉरएवर मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फॉरएवर फैशन वीक में देशभर के नामचीन 150 से ज्यादा फैशन डिजाइनर ने अपने क्रिएटिव व यूनिक कलेक्शन को रैम पर शोकेस किया।
इस शो में मिस इंडिया, मिसेज इंडिया के अलावा पूरे भारत के हर शहर और राज्य से विनर्स भी शामिल हुए, साथ ही आखरी दिन 70 से ज्यादा कैटेगरी में रियल सुपर हीरोज व रियल सुपर वूमेन अवाॅर्ड भी दिए गए।