राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को रामपाल जाट ने लिखा पत्र

  News from -  किसान महापंचायत

किसान की खुशहाली के बिना आजादी अधूरी है

खुशहाली के दो आयाम – ऋण मुक्ति और पूरे दाम

जयपुर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने राजस्थान के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को व्यवहार प्रक्रिया संहिता में राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित संशोधन - अधिनियम संख्या 33/2020 के अनुमोदन हेतु अलग - अलग पत्र लिखा। इस विषयांतर्गत उन्होंने राज्यपाल से जनहित के कानूनों को शीघ्र लागू किए जाने के लिए राजभवन में समय पर कार्यवाही किया जाना जनहित में आवश्यक है कहा है। उन्होंने लिखा कि विधेयक राजस्थान की जनता की भावनाओं के आधार पर विधानसभा में 02.11.2020 को पारित कर अनुमोदन हेतु आपको प्रेषित किया हुआ है । जिसे 14 माह का समय होने के उपरांत भी अनुमोदन की सार्थक कार्यवाही अभी तक जनता के सामने नहीं आई है । राजस्थान की जन भावनाओं के अनुसार इस विधेयक का अनुमोदन जनहित में आवश्यक है । अत: आप द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी जनता को दी जावे तथा इस पर राजभवन की ओर से शीघ्र निर्णय किए जाने का आदेश प्रदान किया जावे।