सनी का विराट पर जोरदार कमेंट
जोहांसबर्ग। दिग्गज सुनील गावस्कर ने न केवल अपने खेल से दुनिया पर राज किया बल्कि वह अपने ज्ञान, कमेंट्री से भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शायद की कोई खिलाड़ी या शख्स हो, जो सनी के शब्दों पर ध्यान देता हो. और गावस्कर कुछ भी कहते हैं, तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. सोमवार को भी जोहांसबर्ग में भी पूर्व दिग्गज ओपनर ने ऐसी टिप्पणी की, जो न केवल देखते ही देखते वायरल हो गयी बल्कि उसका वीडियो भी जमकर देखा जा रहा है. फैंस गावस्कर की एक्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और उनकी कमेंट्री पर कमेंट भी कर रहे हैं. जब पिछले साल गावस्कर ने विराट पर कमेंट किया था, तो उनकी पत्नी अनुष्का काफी भड़क गयी थीं.
इस बार गावस्कर ने यह कमेंट एक तरह से मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली के कमर में दर्द के कारण मैच से हटने के फैसले पर किया. वास्तव में हैरान सभी ही हैं कि आखिर यह विराट को एकदम से क्या हो गया? जो उन्हें कमर दर्द हो गया. एक दिन पहले तक तक तो कोहली नेट पर झमाझम शॉट लगा रहे थे. फिर ऐसा अचानक से क्या हो गया, जो कोहली कम दर्द की बात कहकर मैच से हट गए. बस चर्चा इसी को लेकर कमेंटेटरों के बीच चल रही थी. और इसी दौरान सनी ने अपनी चिर-परिचित अंदाज में शॉट खेला!(सुनील गावस्कर)
इस पर सनी ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे तक एक बार ही कमर के निचले हिस्से में दर्द हुआ था. और वह तब था मैंने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हिरोइन को गोद में उठाया था. बता दें कि गावस्कर ने सावली प्रेमाची नाम की एक मराठी फिल्म में किरदार निभाया था और यह साल 1980 में रिलीज हुयी थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी भूमिका निभायी थी. बहरहाल गावस्कर की यह फिल्म सालों बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी.