News from - Arvind Chitransh
पूर्वांचल। ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव, नेवर बैक डाउन की मल्टी स्टारर फ्रेंचाइजी में किरदार निभा रही हैं। जिसका शीर्षक नेवर बैक डाउन रिवॉल्ट है। केली मैडिसन द्वारा निर्देशित और सोनी मोशन पिक्चर्स वर्ल्ड वाइड और मांडले पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक महिला पर आधारित है जिस का अपहरण हो जाता है। मुंबई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ ही एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में अपने पहले डेब्यू प्रोजेक्ट के बाद सफलता हासिल की है।
(Nitu Chandra Shrivastav) |
मैं अपने निर्देशक केली मैडिसन की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है। इसके अलावा मुझे विश्वास है कि दर्शक परदे पर मेरे इस अवतार को देखकर आश्चर्यचकित होने वाले हैं। वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं और मुझे यकीन है कि विश्व स्तर पर दर्शकों को मेरी भूमिका और इस किरदार के लिए की गई मेरी मेहनत दिखाई देगी।