News from - इं० गौरव श्रीवास्तव
हरदोई। गौरव जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इं० गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गौरव जन कल्याण संस्थान ने ग्राम कन्थाथोक, पोस्ट बहर, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश में सैकडो नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस को मनाया।
इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंजलता श्रीवास्तव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया तथा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव ई. गौरव श्रीवास्तव ने बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरुक किया।
संस्थान ने इस अवसर पर बच्चों को झंडे, मास्क , मिठाइयाँ और बिस्कुट भी वितरित किए। बच्चों का देश के प्रति जज्बा देखने काबिल था।