आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी का फैसला मान्य होगा
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमले किए. वहीं यह दावा भी किया कि इस चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा सरकार पर भरोसा जताएगी. अपने चुनाव लड़ने की बात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने इशारे-इशारे में कह दिया कि मथुरा पर विचार है.
(file photo) |
सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके सोकर उठने को भी मुद्दा बनाया. योगी ने कहा कि जो व्यक्ति दिन के 12 बजे सोकर उठता हो, उसे कैसे पता होगा विकास के बारे में? कुछ लोग जिंदगी भर बबुआ ही रहते हैं. मैं तो अखिलेश जी को फोन कर उनके हालचाल लेता ही रहता हूं. वे देर से उठते हैं इसलिए रात 9 बजे बाद फोन करता हूं. उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुए इनकम टैक्स व ईडी के छापों पर भी सीएम योगी ने बात की. इत्र व्यापारी पर छापों की बाबत उन्होंने कहा कि सपा ज्यादा बेहतर जानती है, क्योंकि आयकर छापों से सबसे ज्यादा पीड़ा समाजवादी पार्टी को ही हुई है.