उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न

  उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गयी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन जिलों में मतदान संपन्न हुआ वह इस प्रकार हैं: हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा। इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। 

(कानपुर विधान सभा क्षेत्र में सुमित श्रीवास्तव ने परिवार सहित मताधिकार किया)
     तीसरे चरण में कुल मतदान 61.6% हुआ जिसमें ललितपुर में सबसे ज्यादा मतदान और सबसे कम मतदान कानपुर शहर में हुआ। इस चरण के मतदान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सैफई में मतदान किया।

     इसी बीच मतदान की गोपनीयता भंग को लेकर कानपुर की मेयर पर आरोप भी लगा जिसमें जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू करी। कानपुर के डीएम ने ट्वीट किया "प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।"

     तीसरे चरण में मतदान से पहले जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया और जनता से मतदान महापर्व में में बढ़-चढ़कर योगदान करने का भी आह्वान किया।

(फोटो: पंजाब में मतदान करते मतदातागण)
     रविवार को एक ही चरण में पंजाब राज्य के विधानसभा चुनाव का मतदान में संपन्न हुआ। इस दौरान पूरे राज्य में 65.05% वोट डाले गये जो पिछली बार से 12.56% फीसदी कम है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में 78.6% वोट पड़े थे।