पांच दिवसीय एफडीपी शुरू

News from - UOT

     जयपुर. रीजनल काॅलेज फाॅर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलाॅजी की ओर से ईमरजिंग ट्रेंड इन साइंस एंड टेक्नोलाॅजी विषय पर पांच दिवसीय एफडीपी की शुरूआत ऑन लाॅईन प्लेटफाॅर्म पर हुई। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार महापात्रा ने की। 

     इस मौके पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एक्सपट्र्स ने साइंस एंड टेक्नोलाॅजी विषय पर नवाचारो के बारे में विभिन्न तर्क दिए। इस अवसर पर काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ प्रमोद शर्मा, ग्रुप के चेयरमेन  प्रेम सुराणा और वाइस चेयरपर्सन डाॅ अंशु सुराणा समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। एफडीपी की शुरूआत पर  देशभर से डेलीगेट्स ने कार्यक्रम में  शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में मेकेनिकल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष केदार बैरवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।