News from - अभिषेक जैन बिट्टू
जयपुर। राजधानी जयपुर की हृदय स्थली चांदपोल के पास स्थित खजांची जी की नसियां, संसारचंद रोड़ पर गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ का मंगल प्रवेश गाजों-बाजों के साथ हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं सहित मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी और महिला मंडल की सदस्याओं ने आर्यिका संघ के पाद प्रक्षालन और आरती कर मंगल आगवानी की।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की गणिनी आर्यिका माताजी का चातुर्मास श्याम नगर स्थित वशिष्ठ मार्ग के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में संपन्न किया था, किंतु कोरोना संक्रमण के चलते श्याम नगर में ही प्रवास चल रहा था। जिसके बाद अब आर्यिका संघ ने श्याम नगर से विहार यात्रा प्रारंभ कर सोडाला, चार नंबर, मजदूर मार्ग, अजमेर पुलिया, गोपालबाड़ी, शालीमार होते हुए संसारचंद रोड़ होते हुए दिगम्बर जैन नसियां में मंगल प्रवेश किया, इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, पाद प्रक्षालन और आरती कर आर्यिका संघ की अगवानी की.
इस बीच नसियां जी प्रबंध कार्यकारिणी और मंदिर से जुड़े समाज बंधुओ ने शहीद स्मारक के सामने केपी मोटर्स पर बैंड-बाजों और जयकारों के साथ आर्यिका संघ की स्वागत अगवानी की और यहां से शोभायात्रा के साथ मंदिर जी में आर्यिका संघ का प्रवेश संपन्न करवाया। इस अवसर पर गुरुमां सुपार्श्व-गौरव भक्त मंडल परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र बड़जात्या, प्रवीण बड़जात्या, राजेश जैन आशीष जैन, अजित पाटनी सहित जनकपुरी, सूर्य नगर, श्याम नगर एवं संसारचंद रोड़ दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालु शामिल हुए।