ऊर्जा संरक्षण की जागरूकता हेतु एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन

 News from - UoT

      जयपुर. सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मंगलवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।  यह सेमिनार पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ(पी सी आर ए), उपक्रम भारत सरकार  पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मन्त्रालय के  द्वारा आयोजित किया । 


     इस सेमिनार में तीन सौ  से अधिक विद्यार्थियों एवं  अध्यापकों ने भाग लिया  सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप मे   इन्द्र प्रकाश जी(प्रोएक्टिव पेट्रोलियम इंजिनियर) ने उर्जा  एवं प्राकृतिक गैस के संरक्षण के बारे में विद्यार्थियों को  विस्तृत जानकारी दी । संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना जी ने विद्यार्थियों को उर्जा के महत्व एवं संरक्षण के लिए जागरूक किया. 


     संस्था के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद शर्मा ने भी उर्जा संरक्षण विषय पे अपने विचार व्यक्त किये. इस सेमिनार के समापन पर कंप्यूटर विभाग  के विभाध्यक्ष इंजिनियर मधुमय सेन जी ने समस्त अतिथियों  एवं संस्था  प्रबंधक का आभार व्यक्त किया ।