News from - अभिषेक जैन बिट्टू
बयान से आहत जैन समाज ने की मांग ...
लोकसभा से बर्खास्त हो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
सोश्यल मीडिया पर किया ट्रोल, ट्विटर पर चलाया इस्तीफा दो महुआ
जयपुर। शनिवार को टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से आहत जैन समाज ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सांसद को बर्खास्त करने की मांग की है, पूरे भारत वर्ष के विभिन्न जैन संगठनों ने इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है, वही अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ भी सोमवार को टीएमसी सांसद पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखेगा।
अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए बदनाम करने की साजिश रची है। मोइत्रा के बयान से सम्पूर्ण भारतवर्ष के जैन समुदाय की भावनाओं को आहत किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी, शनिवार को सकल जैन समाज ने एक मत होकर माफी की मांग की थी, किन्तु मोइत्रा अपने अहंकार में डूबी हुई है। अब सकल जैन समाज समुदाय विशेष विवादित टिप्पणी पर संसद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है, जब तक कार्यवाही नही होगी जैन समाज चुप नही बैठेगा।
अभिषेक जैन ने कहा कि हम स्वीकार करते है देश मे हम अल्पसंख्यक है किंतु कायर नही है अहिंसा ही जैन धर्म का सबसे बड़ा धर्म है। इसी के चलते कुछ मानसिक रोगी समाज पर विवादित टिप्पणी करने से बाज नही आते और सुर्खिया बटोरने बयानबाजी करते है किंतु समाज पर टिप्पणी करने वाले सभी मानसिक रोगियों को आगाह कर देना चाहते है कि अगर समाज की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई तो समाज " ईंट का जवाब पत्थर से देंगा ", जैन समाज अहिंसक जरूर है लेकिन कायर नही है। यह वो मधुमख्खी का छत्ता है जिस पर कभी हाथ नही डालना चाहिए।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी की मांग, पार्टी से करे बर्खास्त
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर सांसद महुआ मोइत्रा से सार्वजनिक माफी मंगवाने की मांग की है अगर वह माफी नही मांगती है तो उन्हें तत्काल पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है। संघ ने पत्र में लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने समाज को काफी आहत किया है, भावनाओ को ठेस पहुंचाई है, जब तक वह माफी नही मांगेगी समाज उन्हें माफ नही करेगा।