इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए साईन किया एमओयू

 News from - UoT

     जयपुर . रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन और यूवीआईके ऑटोमोबाइल प्रा. लिमिटेड के बीच में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिये एमओयू किया। इस मौके पर संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने बताया की इस एमओयू का बीटेक मैकेनिकल इंजिनियरिंग कोर्स के स्टूडेंट्स को खासा लाभ मिल सकेगा। इससे ना सिर्फ स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल स्किल्स डवलपमेंट का मौका मिलेगा बल्कि ऑनलाइन इंटर्नशिप का भी मौका मिल सकेगा। 

इस एमओयू के साईन होने के बाद कॉलेज एवं कंपनी के मध्य विभिन्न स्तर पर शैक्षणिक सुविधाओं का आदान प्रदान होगा एवं विभिन्न सेमीनार व वेबीनार में एक्सपर्ट-फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दोनो संस्थाओं को लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान यूविक की ओर से डिजाइनिंग प्रमुख  विनय गोयल एवं कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ प्रमोद शर्मा ने एमओयू साईन किया। प्रमोद शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए लाभ के लिए कॉलेज की ओर से समय-समय पर इस तरह के एमओयू साईन किए जाते हैं।