तेज हवाओं ने बदला मौसम

कुछ राज्यों में हो सकती है बारिश

      नई दिल्लीः सर्दी अब अपने आखिरी दौर में है. तीखी धूप ने ठंड की रंगत बदल दी है. गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. लेकिन दो दिन से दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. इनकी वजह से मौसम में एक बार फिर बदलाव महसूस हो रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली से सटे कई राज्यों में तेज हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा. इसके अलावा कई राज्यों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

     भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 21 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख सकता है. उसकी वजह से दक्षिणी पाकिस्तान के अलावा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भी कई इलाकों में चक्रवाती हवाएं चल सकती हैं. मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तरी राजस्थान में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख के अलावा गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर भारी से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं.