तालिबान मेरा अपहरण कर धर्म बदलना चाहते थे, PM मोदी ने बचा लिया

 अफगानिस्तान से लौटे सिख ने सुनाई आपबीती 

     नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत आए अफगान सिख हिंदू के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दल की यह मुलाकात पीएम मोदी के दिल्ली स्थिति आवास पर हुई. पीएम ने पहले प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया और फिर इसके बाद उन्होंने उनके द्वारा लाए गए उपहारों को स्वीकार किया. प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को अफगानी अंदाज में साफा पहनाया.

 (Nidan Singh Sachdeva)

     अफगान सिख हिंदू प्रतिनिधिमंडल ने तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जे के दौरान बुरे संकट के समय वहां से निकाल पर भारत में शरण देने के लिए पीएम का आभार जताया. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने 2020 में तालिबान द्वारा अगवा किए गए अफगान नागरिक निदान सिंह सचदेवा से भी बातचीत की. प्रतिनिधि मंडल में मौजूद 1989 में अफगानिस्तान से भारत में आए तरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने पीएम मोदी को काबुल में अपहने हालात से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य समस्या देशीयकरण थी हम आज भी अपनी नागरिकता के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा इसी समस्या को हल करने के लिए हमने CAA लाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

     पीएम मोदी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में गुलजीत सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर, हरभजन सिंह, अफगान मूल के भारतीय व्यवसायी बंसरी लाल अरेन्दे शामिल थे. इन लोगों का पिछले साल अफगानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था, लेकिन भारत के दबाव के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया था. इस बैठक में शामिल अधिकांश लोगों में वे थे जो पिछले दो दशक में अफगानिस्तान से भारत लौटे हैं.