THE NEWS NOW & INDIA JOURNALIST SECURITY COUNCIL (Rajasthan) का PPI की तरफ से 27 फरवरी, रविवार को प्रस्तावित धरने को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु हम सब PPI के साथ हैं.
साथ ही हम अन्य सामाजिक, धार्मिक, नाट्य, राजनैतिक व अन्य संगठनो से भी निवेदन करते हैं कि पत्रकारों के हितों की रक्षार्थ हेतु हमारी मांगों के समर्थन में अपना सहयोग व साथ देकर धरने को सफल बनाये। ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ें.
THE NEWS NOW का PPI को समर्थन