राजस्थान जैन सभा चुनाव 13 को, प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

News from - अभिषेक जैन बिट्टू

थड़ी मार्केट, त्रिवेणी नगर और मधुवन कॉलोनी के जैन समाज ने कहा " इस देंगे नए को मौका, समाज बदलाव मांग रहा है, युवाओं को लायेंगे आगे "

     जयपुर। जैन समाज की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन सभा की कार्यकारिणी के सात पदों के लिए रविवार 13 मार्च को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में चुनाव संपन्न होंगे। इस चुनाव में जयपुर और आस-पास के 27 हजार से अधिक मतदाता 7 सदस्यों का चुनाव करेगे। इस चुनाव में पहली बार अभिषेक जैन बिट्टू, अमर चंद जैन काला, प्रमोद बाकलीवाल और सुनील पहाड़िया एक टीम बनाकर चुनाव लड़ रहे है और समाज में बदलाव के लिए वोट मांग रहे है। शनिवार को इन सभी प्रत्याशियों ने अग्रवाल फार्म सेक्टर 11, त्रिवेणी नगर और मधुवन कॉलोनी के जैन मंदिरों ने पहुंचकर समाज से समर्थन की अपील की।

     इस दौरान अग्रवाल फार्म सेक्टर 11 अध्यक्ष सुनील पहाड़िया ने सर्व प्रथम चारों प्रत्याशियों का स्वागत किया और अग्रवाल फार्म जैन समाज से नए पदाधिकारियों को मोका देने की अपील की, पुराने सभी पदाधिकारियों ने अब तक समाज में कोई बदलाव नहीं किया, समाज बदलाव मांग रहा है, समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर युवाओं को आगे लाकर नई सोच को डवलप करना चाहिए। इस दौरान मंत्री ज्ञानचंद सेठी, महामंत्री राजेश जैन माधोराजपुरा वाले, कोषाध्यक्ष राकेश जैन तुंगा, प्रेमचंद पीपला, पदम गंगवाल, आत्माराम जैन, रमेश जैन, रमेश लुहाड़िया आदि उपस्थित रहे। 

     त्रिवेणी नगर प्रबन्ध कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल पापड़ीवाल ने भी जनसम्पर्क पर पधारे सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने भी मौजूद समाज से बदलाव के लिए वोट की अपील की। अनिल पापड़ीवाल ने कहा कि अब समय आ चुका है भविष्य के लिए युवाओ को आगे लाने का और नए लोगो को अवसर देने का। राजस्थान जैन सभा समाज की सबसे बड़ी संस्था है किंतु यह कंपनी बनकर रह चुकी है और सीमित कार्य कर रही है। आज समाज को युवाओ के लिए रोजगार, युवक-युवतियों के लिए परिचय संकलन, राजनीतिक दलों से जुड़े समाज के प्रतिनिधियों के लिए संगोष्ठी आदि की सख्त आवश्यकता है जिस पर अभी तक किसी ने ध्यान नही दिया। समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त 8 साल हो गए किन्तु आज तक समाज को उससे मिलने वाले लाभ की जानकारी के लिए संगोष्ठी की आवश्यकता थी किन्तु आज इसकी जागरूकता को लेकर भी कोई संगोष्ठी आयोजित नही की गई। नए प्रत्याशियों से आशा है कि वह आगामी दिनों में समाज के अति गंभीर विषयो ध्यान देंगे। इस दौरान धर्मेंद अजमेरा, नरेश कासलीवाल सहित अन्य समाज बन्धु भी उपस्थित रहे। 
     अंत मे सुनील पहाड़िया और उनकी पूरी टीम ने मधुवन कॉलोनी, टोंक रोड़ जैन मंदिर पहुंचे, जहां पर गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का मंगल प्रवेश सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने माताजी को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान मंदिर समिति मंत्री अनिल छाबड़ा सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने सभी प्रत्याशियों का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अक्षय जैन मोदी, जितेंद्र पाटोदी, राजेश जैन, सतीश कासलीवाल, हरीश छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।