स्पोर्ट्स डे का आयोजन

 News from - UOT

     यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी व दीपशिखा कला संस्थान के मैनेजमेंट छात्रों द्वारा  स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्द्येश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ साथ  खेलो को भी प्रोत्साहन देना है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।


      सभी छात्रों ने एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया .  कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जीतेन्द्र सिंह राठौर ने शिरकत की । कार्यक्रम  में छात्रों ने विभिन्न गेम्ज जैसे क्रिकेट टग ऑफ वॉर , कैरम रेस आदि गेम्स मैं हिस्सा लिया। अंत में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता क्रिकेट टीम ड्रीम11 को ट्रॉफी प्रदान की।   

साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी । संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने भी छात्रों को बताया की खेलो का भी छात्र जीवन में बहुत महत्व है, एवं खेल हमे अनुशासन में रहना सिखाते हैं । संस्था के चेयरमैन श्री प्रेम सुराणा ने भी  बताया की संस्था द्वारा समय समय के इस प्रकार के आयोजनों   से छात्रों का सर्वांगीण विकास  होता है जो उन के  उज्जवल भविष्य के निर्माण  में सहायक होता है।