धन छीन सकता, प्रोपर्टी छीन सकती है किंतु शिक्षा कभी भी छीनी नही जा सकती है : संयुक्त अभिभावक संघ

News from -  अभिषेक जैन बिट्टू

संघ ने जगतपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को दिया 5100 रु का सहयोग

     जयपुर। शिक्षा में सम्पूर्ण सुधार को लेकर संघर्ष कर रहे अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने जगतपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के आमंत्रण पर बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय परिवार और एसडीएमसी कमेटी ने संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रमोहन गुप्ता और जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा का तिलक लगा, साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

     बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जगतपुरा द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर विद्यालय परिवार का पूरा स्टाफ, टीचर, प्रधानाध्यापक, एसडीएमसी कमेटी, वार्ड पार्षद सहित विभिन्न भामाशाहों ने आयोजन में भाग लेकर स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण कर परितोषित किया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर संयुक्त अभिभावक संघ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जगतपुरा के विकास और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए 5100 रु की नगद राशि विद्यालय परिवार को भेंट की। 

     स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए विद्यालय परिवार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि " शिक्षा बहुत अनमोल वस्तु है जिसका सम्मान हम सभी को मिलकर करना चाहिए और शिक्षा के माध्यम से बच्चों का उत्थान करना चाहिए। शिक्षा ऐसी वस्तु है जो ना लूटी जा सकती है ना छीनी जा सकती है। आपसे धन छीना जा सकता है, प्रॉपटी छीनी जा सकती है किंतु शिक्षा कभी भी छीनी नही जा सकती है। इसलिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहना चाहिए।