उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट के द्वितीय पाली का अंग्रेजी विषय 316 ई डी और 316 ई आई सीरीज का प्रश्न पत्र पेपर बुधवार को लीक हो गया. जिस कारण से इस विषय की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर शासन ने 24 जिलों में रद्द कर दिया गया। अब इस प्रकरण की जांच एसटीएफ करेगी और दोषियों पर एनएसए के तहत कार्यवाही होगी । शासन ने 13 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 8 से 11:15 तक पुन: परीक्षा कराने का निर्णय किया है।
(फोटो: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति) |
उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सतीश महाना नियुक्त हुए। विधानसभा के अंदर प्रोटेम स्पीकर ने उनको पद ग्रहण कराया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्य सहित माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे।