News from - UOT
जयपुर. आर टी यू कोटा से सम्बद्ध रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर तथा दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव प्रशस्त 2022 का आगाज रीजनल कॉलेज में कैंपस में दिनांक 11 अप्रैल से हुआ।
वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस डॉ. सी. बी. शर्मा तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चांसलर डॉ. वी. एन. प्रधान ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उद्घाटन समारोह में रीजनल कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रमोद शर्मा रीजनल फार्मेसी के प्रधानाध्यापक डॉ. ताराचंद तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
प्रशस्त 2022 इवेंट कन्वेनर ई. सोनू सिंघल ने तीन दिवसीय कार्यकम का विवरण दिया जिसमे फोटोग्राफी स्टैंड अप कॉमेडी डिबेट डांस क्रिकेट रैंप वाक इत्यादि कार्यक्रमों का विवरण दिया । मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस डॉ. सी. बी. शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पढाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। संस्था के चेयरमैन श्री प्रेम सुराणा एवं वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाये दी।