राज्य साइकलिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक और चुनाव संपन्न

News from - अभिषेक जैन बिट्टू

अध्यक्ष शैलेश पेडीवाल, उपाध्यक्ष एडवोकेट रितेश शर्मा और महामंत्री ओ.पी विश्वकर्मा बने  

     जयपुर/धौलपुर। राज्य साइकलिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक और चुनाव रविवार को धौलपुर के आर.बी पैलेस में संपन्न हुई। बैठक में राज्य भर सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और चुनाव प्रकिया के दौरान अध्यक्ष पद पर शैलेश पेडीवाल, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट रितेश शर्मा और महामंत्री पद पर ओ.पी विश्वकर्मा सहित अन्य पदों पर पदाधिकारियों का सर्वसम्मति के साथ चयन हुआ। 

     बैठक के दौरान हॉल में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप को प्राइवेट क्लब के माध्यम से आयोजित किए जाने में साइकल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बरती गई अनियमिताओं एवं राजस्थान स्पोर्ट एक्ट 2005 के तहत पंजीकृत राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन को नजरंदाज कर प्राइवेट क्लब के माध्यम से आयोजित की गई नेशनल चैम्पियनशिप का मुद्दा उठाया गया। जिस पर सभी जिला प्रतिनिधियों ने अपना सी.एफ.आई के रवैये पर अपना विरोध दर्ज करवाया। बैठक के दौरान अध्यक्ष शैलेश पेडीवाल द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता रितेश शर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया, जो मामले रिपोर्ट तेयार कर एसोसिएशन को सुपुर्द करेगे एवं उचित कानूनी कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया।

क्या प्रावधान है राजस्थान स्पोर्ट्स ऐक्ट में - 

     राजस्थान स्पोर्ट एक्ट 2005 के अनुसार यदि एसोसिएशन गठित है तो उस खेल से संबंधित सभी चैंपियनशिप एसोसिएशन के माध्यम से आयोजित की जानी चाहिए। अभी हाल ही में राजधानी में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप सी.एफ.आई द्वारा राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन को नजरंदाज कर प्राइवेट क्लब के माध्यम से आयोजित की गई। जो की कानून के खिलाफ है, इसमें गड़बड़ी से इंकार नही किया जा सकता है।