News from - UoT
जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान और यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 23 अप्रैल तक छात्रों के लिए छ: दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप मुंबई की प्रसिद्ध कॉरपोरेट ट्रेनर रितिका जोशी के द्वारा ली गई।
रितिका पिछले 14 साल से कॉर्पोरेट कोच और ट्रेनर रह चुकी है. उन्होंने टाटा रिलायंस माइक्रोसॉफ्ट जयंती कई जैसी कई जानी मानी कंपनियों में ट्रेनिंग करवाई है, उनके सोशल मीडिया पर भी 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। छात्रों ने इस वर्कशॉप में कम्युनिकेशन स्किल्स, ग्रूमिंग इंटरव्यू स्किल्स, जैसे कई नई तकनीकी सीखी। वर्कशॉप को इंटरएक्टिव बनाने के लिए रितिका ने कई सारी गेम और एक्टिविटीज करवाई।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चांसलर डॉ वी एन प्रधान ने बताया की छात्रों को भविष्य में यह स्किल बहुत काम आएंगी। संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराणा एवं वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने वर्कशॉप के सफल आयोजन हेतु विशिष्ट अतिथि एवं फैकल्टी को शुभकामनाएं प्रदान की ।