उत्तर प्रदेश राज्य संवादाता (राहुल वैश्य)
2022 में उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न आयोगों के माध्यम से बंपर सरकारी भर्तियां करने जा रही हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग ने पांच महीने का कैलेंडर जारी किया है जिसमें 24107 पदों को भरने के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इन भर्तियों में एएनएम के 9212 पद, मंडी परिषद के 16 पद, लेखपाल के 8985 पद, अनुदेशक के 2504 पद, वन एवं वन्य जीव रक्षक के 655 पद, पंचायत अधिकारी के 1953 पद, तकनीकी सेवा के 292 पद, बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पद प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे।
प्रदेश में 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के तहत छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है गौरतलब है कि इस योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग का संचालन सिर्फ़ चुनिंदा शहरों तक ही किया जा रहा था लेकिन अब इस योजना का विस्तार प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों के 75 जिलों में किया जाएगा।
कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश नंबर 1 स्थान पर काबिज है। प्रदेश में अब तक 13.73+ करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं इसके साथ ही 12+ आयु के सभी बच्चों को नि:शुल्क वैक्सीन प्रदेश के अंदर उपलब्ध कराई जा रही है।
(फोटो : योजना भवन, लखनऊ में आयोजित 'डॉक्टर से सुनिये' कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर चर्चा करते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री) |