सेल्फ मोटिवेशन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

 News  from - UoT

     जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान, से सम्बंधित रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च & टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वर्ल्ड ट्रैड सेंटर और बी. लाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में 27 अप्रैल, 2022  को रीजनल कॉलेज के मैनेजमेंट  विभाग में सेल्फ मैनेजमेंट पर एक दिवसीय “सेल्फ मोटिवेशन” पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता सीनियर प्रोफेसर तथा बी. लाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. अपर्णा दत्ता रही. साथ ही सेमीनार के मुख्य अतिथि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के असिस्टेंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल जी रहे ।  इस व्याख्यान में प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं और दूसरे क्षेत्र से जुड़े कई छात्रों ने सेमीनार में भाग लिया । 

     डॉ. अपर्णा दत्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए सेल्फ मैनेजमेंट के लिए जरूरी बिंदुओं को अपने व्याख्यान में बताया की जिम्मेदार होना, बेहतर होना, सही से बात करना या बोलना, वक्त को मैनेज करना, अपनी खूबी को बेहतर करना, साथ ही अपनी खुशी के कारण को पता करना ये सब सेल्फ मैनेजमेंट के लिए जरूरी हैं ।

     इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रेम सुराणा और उपाध्यक्ष डॉ. अंशु सुराणा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि खुद को मैनेज करना कितना जरूरी हैं और हर इंसान मैनेज होगा तो पूरे देश में कितनी चीजें सुधर जाएंगी और कहा कि डेवलपमेंट हर तरह से जरूरी हैं चाहे वो संस्था के लिए हो या हमारे खुद के लिए हो।

     मैनेजमेंट  विभाग के निदेशक डॉ. रुस्तम बोड़ा ने सेमीनारके विष्य पर संबोधित करते हुए कहा की सेल्फ मोटिवेशन न केवल खुद को बेहतर बनाता हैं बल्कि हमारे द्वारा किए काम को सही तरीके से करने का सही रास्ता बताता हैं । जब हम खुद अंदर से खुश नहीं होंगे तब तक हम खुद अच्छे प्रबंधक नहीं बन सकते।