News from - Ratan Kumar
राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री व आयुर्वेद मंत्री का जताया आभार
जयपुर। बेरोजगार आयुष नर्सेज के विगत दो वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार आयुर्वेद विभाग अजमेर द्वारा मंगलवार को विभागान्तर्गत प्रक्रियाधीन 704 आयुर्वेद नर्सेज भर्ती में से कुछ पदों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार होल्ड रखते हुए 536 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये , जिससे प्रदेश के बेरोजगार व विभागीय कार्यरत नर्सेज में खुशी की लहर आई है.
राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा और धर्मेंद्र फोगाट ने नर्सेज भर्ती में नियुक्ति आदेश जारी कर बेरोजगार नर्सेज को नियुक्ति का तोहफा देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, आयुष सचिव विनीता श्रीवास्तव, उपसचिव आर एन शर्मा, ओएसडी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा सहित विभाग के निदेशक डॉआनन्द शर्मा, अतिरिक्त निदेशक डॉ महेंद्र सिंह व आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के अधिकारियों का आभार जताते हुए नवनियुक्त नर्सेज को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है.
संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेद विभाग में उक्त 704 नर्सेज भर्तियां होने से विभाग ओर अधिक लोगों को लाभान्वित कर पायेंगा। डॉ सुभाष जी गर्ग आयुष विभाग के स्वतंत्र मंत्री बनने के बाद विभाग निरन्तर प्रगति कर रहा है।