News from - UOT
जयपुर. जयपुर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना, वाईस चांसलर डॉ. वी. एन. प्रधान की सम्मानीय राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ शनिवार ३० अप्रैल २०२२ को राजभवन में शिष्टाचार भेंट हुई ।
इस भेंट के दौरान राज्यपाल को विश्वविध्यालय की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया एवं भविष्य में होने वाले इवेंट की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं विश्वविध्यालय में कॉन्स्टिट्यूशनल पार्क की स्थापना हेतु मार्गदर्शन लिया ।
राज्यपाल के साथ शिष्टमंडल की राजस्थान में उच्च तकनिकी शिक्षा की बढ़ती आवश्यकता एवं विभिन्न शेक्षणिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई । इसके अतिरिक्त नई शिक्षा निति के तहत छात्रों के कौशल विकास हेतु यूनिवर्सिटी के प्रयासों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना द्वारा सम्म्मानिय राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं वाईस चांसलर डॉ वी.एन. प्रधान द्वारा पुष्प गुच्छ व विश्वविद्यालय विवरण पत्रिका सादर भेंट की ।