" कांग्रेसियों को अपनी सरकार पर विश्वास नही तो प्रदेश की जनता को कैसे हो अशोक गहलोत सरकार पर विश्वास "
जयपुर। इन दिनों कांग्रेस में उठक-पटक का माहौल चल रहा है, प्रत्येक कांग्रेसी राज्य सरकार और अपने संगठन के प्रति अविश्वास जता रहा है। मामला केवल अविश्वास तक ही सीमित नही है बल्कि संगठन और सरकार को लेकर लगातार बयानबाजी भी सामने आ रही है। कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों की बयानबाजी पर युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " मंत्रियों के बयान से साबित होता है कि राज्य सरकार अपराधियों और माफियाओं की संरक्षक बनी हुई है। "
अभिषेक जैन ने कहा कि " राजस्थान में ही नही बल्कि पूरे देश मे कांग्रेस के प्रति अविश्वास का माहौल बना हुआ है खुद कांग्रेसियों को ना संगठन पर विश्वास है ना खुद की सरकारों पर विश्वास है ऐसे में प्रदेश की जनता कैसे अशोक गहलोत सरकार पर विश्वास करे।
*राज्य में ना कानून व्यवस्था है ना सुरक्षा, मंत्री, विधायकों पर कोई कार्यवाही नही*
अभिषेक जैन ने कहा कि राजस्थान राज्य में कानून व्यवस्था बची ही नही है, महिलाओं, बालिकाओं पर प्रतिदिन अत्याचार, बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है, युवकों, बुजुर्गों, पत्रकारों पर खुलेआम जानलेवा हमले हो रहे है। विधायकों, मंत्रियों के गंभीर मामले सामने आ रहे है जिन पर कार्यवाही करने की बजाय मुख्यमंत्री बेपरवाह घूम रहे है। एक विधायक सरेंडर करता है अगले दिन उसे कोरोना हो जाता है तीन बात कोर्ट से उसे जमानत मिल जाती है, अगले ही दिन उसके कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है, फिर अगले दिन वह अपने क्षेत्र हजारों की भीड़ इकठ्ठी कर शक्ति प्रदर्शन करता है।
ऐसे ही एक मामले में मंत्री का बेटा और प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सदस्य रोहित जोशी का मामला है जिस राज्य के थानों में एफआईआर दर्ज नही होती है, दिल्ली में एफआईआर दर्ज होती है जब गिरफ्तारी का मामला सामने आता है तो मंत्री का बेटा गायब हो जाता है। ऐसे बहुत सारे मामले है जिसमे राज्य सरकार अपने मंत्रियों और विधायकों को बचाने का काम कर केवल प्रदेश ने सत्ता बचाने का काम कर रही है। पीड़ित और प्रताड़ित लोग न्याय की भीख मांग रहे है किंतु सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही है।