उत्तर प्रदेश राज्य संवादाता (राहुल वैश्य)
आगामी पर्व की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि आने वाले पर्व अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे। गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश में भी बिजली की समस्या बनी हुई है अतः इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा रहा है और भारत सरकार से उत्तर प्रदेश को अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी इसके साथ ही प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि उपभोक्ता सही समय पर बिजली का बिल अदा करें। बिजली का बिल समय पर अदा करने के लिए विद्युत निगमों को भी उचित प्रयास करने चाहिए।
(फोटोः आगामी पर्व की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |
इस बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 14 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं, जबकि कोविड टीके की 31 करोड़ 48 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है जबकि 88% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।
वर्तमान में प्रदेश में कुल 1,587 एक्टिव केस हैं, जिनमें 99 फीसदी लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 269 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश देश का अब पहला राज्य बन गया है जहां पेंशनर लिए ई-पेंशन पोर्टल शुरू किया गया है। अब पेंशन धारकों को अपनी पेंशन और ग्रेजुएटी के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस पोर्टल पर रिटायरमेंट के 6 महीने पहले भी आवेदन किया जा सकेगा।