News from - UoT
जयपुर . सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 21 मई 2022 को किया गया . वेबिनार का विषय था " आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च पेपर एंड प्रोफेसनल एथिक्स. ई. सोएब अली ने इस वेबिनार का संचालन किया । स्प्रिंजर के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर अभिजीत विश्वास ने पेपर राइटिंग की कला के बारे में स्टूडेंट्स तथा रिसर्च स्कॉलर को जानकारी दी।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया l वेबीनर में कई कॉलेज के लगभग 500 स्कॉलर्स ने भाग लिया। वेबिनार में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष केदार नारायण बैरवा, मधुमेह सेन, सुनील महापात्रा, महेंद्र सैनी और सोनू सिंघल ने भी हिस्सा लिया।
संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस वेबिनार के द्वारा रिसर्च स्कॉलर को अपने रिसर्च पेपर लिखने में काफी सहायता होगी . साथ ही पेपर राइटिंग का तकनीकी ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा। चेयरमैन प्रेम सुराणा के अनुसार इस वेबिनार से शोध विद्यार्थियों की शोध ज्ञान मे बढ़ोतरी होगी। शोध को बढ़ावा मिलेगा जो संस्थान का मुख्य उद्देश्य है एवं देश के विकास में भी सहायक है।