राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आहूत की गई।

 News from - रतन कुमार (प्रदेश प्रवक्ता)

       जयपुर. आज राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आहूत की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि 10 मई 2022 को जयपुर के इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में कोरोना वॉरियर्स शहादत सम्मान समारोह और वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका पर सेमिनार का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम डॉ. सुभाष गर्ग, आयुष मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनिता श्रीवास्तव- शासन सचिव आयुष विभाग राजस्थान व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रामानन्द शर्मा- उपशासन सचिव आयुष विभाग, डॉ. आनन्द शर्मा- निदेशक आयुर्वेद विभाग, डॉ. महेन्द्र लोढा- अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) आयुर्वेद विभाग, डॉ. रेणु बंसल- निदेशक होम्योपैथिक विभाग, डॉ. फैय्याज अहमद- निदेशक यूनानी विभाग शिरकत करेंगे।     

       कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर के रूप में शहादत देने वाले आयुष नर्सेज के आश्रितों को आयुष मंत्री के हाथों से एक लाख रूपये की सहायता राशि का चैक व शहादत सम्मान पत्र संगठन की ओर से प्रदान करवाया जाएगा। साथ ही आयुष नर्सेज द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अभिनन्दन पत्र व भरतपुर जिले में राजकीय आयुर्वेद बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय की घोषणा करवाने पर आयुष मंत्री के नाम का अभिनन्दन पत्र आयुष मंत्री को भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले आयुष नर्सेज का भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया जाएगा। 

        सेमिनार प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कमलचन्द्र शर्मा- रजिस्ट्रार बॉर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन, डॉ. पीयूष त्रिवेदी- मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. दिनेष चौधरी- होम्यापैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं    डॉ. मनमोहन खींची- यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ वायरस जनित व्याधियों में आयुष नर्सेज की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। 

        वार्ता में आयुष नर्सेज की ओर से मोहन यदुवंशी, उदयसिंह राघव, रामखिलाडी गुर्जर, भरत सिंह बांगड, हंसराज गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, भगवान सिंह बलिदानी, रतन कुमार, कमलेश शर्मा आदि ने भाग लिया।