25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल चना खरीदने का कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने किया आदेश पारित

News from - kisan Mahapanchayat 

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीद की मात्रा 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने के आदेश पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की प्रतिक्रिया

45 दिन बाद राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल चना खरीदने का कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने किया आदेश पारित

     इस प्रकार के आदेश में मध्यप्रदेश के लिए 14 दिन का समय लगा. यह भेदभाव पूर्ण नीति है। जिसके कारण से राजस्थान के किसानों को घाटा उठाना पड़ा. जिसके लिए केन्द्र और राज्य दोनों सरकार उत्तरदाई हैं। 

     राजस्थान के किसानों की और से किसान महापंचायत ने 14 अप्रैल को केन्द्रीय कृषि मंत्री को पत्र प्रेषित किया था। जिस पर केंद्रिय कृषि मंत्रालय ने राजस्थान सरकार के पत्र पर ही इस प्रकार की कार्यवाही सम्भव बताई। 18 अप्रैल को किसान महापंचायत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने 16 दिन लगा दिए केंद्र सरकार को पत्र भेजने में, और बाकी कोई कसर नहीं रखी केंद्र सरकार ने भी.  मध्य प्रदेश से 3 गुना समय लगाया राजस्थान की खरीद की मात्रा को बढ़ाने में. इस प्रकार किसानों को हुए घाटे की पूर्ति के लिए केन्द्र व राज्य दोनों को सार्थक क़दम उठाने चाहिए।