News from - UoT
जयपुर . दिनांक 25 जून 2022 को यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाजी में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक, सर्किट्स एवं सिस्टम विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा।
इस सेमिनार का आयोजन एप्लाइड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के सह्योग से किया जा रहा है. जो सुचना एवं तकनिकी, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन एवं वेब डेवलपमेंट के शेत्र में एक अग्रणी कंपनी है । यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कुलपति डॉ वी एन प्रधान ने बताया की उपरोक्त विषय का आधुनिक युग में तकनिकी की दृष्टि से विशेष महत्व है एवं शोध हेतु भी ये अत्यंत आवश्यक विषय है ।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेश जोशी, लालचंद, प्रताप सिंह, अशोक चांदना के सम्मिलित होने की संभावना है।
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी, डीन सिसर्च डॉ. गौरव सिंघल, कृषि विभाग के डीन डॉ. एस.एस यादव, फार्मेसी के डीन प्रोफेसर मनोज खरड़िया, लॉ डीन डॉ. बालासाहब, परीक्षा नियंत्रक कमल जांगिड, डॉ. प्रमोद शर्मा प्राचार्य रिजनल कॉलेज, कंप्यूटर साइंस के एच ओ डी मधुमय सेन, डॉ. रीटा बिष्ट डायरेक्टर दीपशिखा कॉलेज, प्राचार्य दीपशिखा कॉलेज एवं अन्य शोधार्थी सम्मिलित होंगे ।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना जो की विदेश गए हुए है , उन्होंने भी सेमिनार द्वारा कांफ्रेंस की सफलता हेतु प्रोत्साहन सन्देश दिया. सस्थान के अध्यक्ष प्रेम सुराना ने सभी आयोजको को सेमिनार की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाये दी ।