उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश त्रिवेदी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की मौजूदगी में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी।
(फोटो: लोक भवन में आयोजित 'सम्राट पृथ्वीराज' का स्पेशल स्क्रीनिंग शो देखते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) |
इस अवसर पर लोक भवन के ऑडिटोरियम में इस फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग शो रखा गया था। लखनऊ के लोक भवन में फिल्म पृथ्वीराज को देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समय आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष का आत्मचिंतन काल है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के उत्थान का जो यज्ञ प्रारंभ किया है, उसमें हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण हैं।
आने वाले 25 वर्ष के अमृत काल का लक्ष्य लेकर इस समय हम लोग चल रहे हैं ऐसे में इस तरह की फिल्मों का निर्माण देश की राष्ट्र चेतना को भी जागृत करने में सहायक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म में कार्य करने वाले सभी कलाकारों को उनके अभिनय के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर देहात में स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव पारौन्ख जाएंगे. इस दौरान इस गांव में प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तीसरे ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया।
इस सेरेमनी के दौरान 80000 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई जिसमें 500000 नए रोजगार सृजन करने का दावा किया गया गौरतलब है कि 80 हजार करोड़ पर की परियोजनाओं में कुल 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।