News from - UoT
अनिश्चितता के वर्तमान युग में ज्योतिष और नई पीढ़ी का ज्योतिष की ओर रुझान विषय पर होगा मंथन
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर एवं पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 2 जुलाई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन प्रेम सुराणा, प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराणा उपस्थित रहेंगे।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास ने बताया कि मानसरोवर स्थित दीपशिखा कॉलेज में शनिवार 2 जुलाई को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस का सुबह 11:00 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करेंगे। अनिश्चितता के वर्तमान युग में ज्योतिष और नई पीढ़ी का ज्योतिष की ओर रुझान विषय पर ज्योतिष जगत के विद्वान हस्ताक्षर मंथन करेंगे और आने वाले समय में भारत की स्थिति पर विचार विमर्श किया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव में देश विदेश के 270 से अधिक ज्योतिष विद्वान भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस में दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज, टीवी सेलिब्रिटी पंडित मुकेश शास्त्री, अंक शास्त्री कुमार गणेश, दिनेश गुरुजी, घनश्याम द्विवेदी अनुपम जौली, टीवी सेलिब्रिटी डीपी शास्त्री, डॉ पूनम शर्मा, प्रवीण सोनी, डॉ भैरू प्रकाश दाधीच, सपना सारस्वत, रंजीता अनीष व्यास, हिमानी शास्त्री, यश व्यास, रमेश शर्मा, मुकेश अग्रवाल, श्रेयांश व्यास, नीरू भाटिया, मीनू, निधि चौधरी, डॉ रवि शर्मा, पंडित चंद्रशेखर शर्मा, विश्व कुमार शर्मा, लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य विद्वान भाग ले रहे हैं।
कॉन्फ्रेंस का संचालन पंडित हीरेन शुक्ला जी करेंगे। इसके अलावा विप्र फाउंडेशन के राजेश कर्नल, विप्र महासभा के सुनील उद्देया, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी कौशल भारद्वाज, एडिशनल डायरेक्टर डी पी आर अरुण जोशी, उद्योगपति रमाकांत पारीक, जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ सुनील राजपुरोहित डॉ सोमेंद्र सारस्वत विशेष अतिथि होंगे।
यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रेम सुराणा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से ज्योतिष विभाग के नए पाठ्यक्रम और विषय के ब्रोसर का अनावरण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस में विद्वान ज्योतिषाचार्यों को गोल्ड मेडल मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसमें ज्योतिष के साथ शिक्षा चिकित्सा मीडिया और समाज सेवा के लोगों को सम्मानित किया जायेगा।