कार्यालय नगर निगम ग्रेटर, जयपुर
(प. दीनदयाल उपाध्याय भवन, लालकोठी, टोंक रोड, जयपुर - 15)
(राजस्व - दिव्तीय प्रकोष्ठ)
क्रमांक : एफ -6 () उपा. राज. - दिव्तीय (सा.प्र.) / ननिज. / 2022 / 1089 दिनांक - 20 / 6 / 2022
सार्वजनिक सूचना
मूल भूखण्ड संख्या ई-139, अम्बाबाड़ी, जयपुर का नगर विकास न्यास, जयपुर द्वारा श्री भंवर लाल शर्मा के नाम से क्षेत्रफल 291 वर्गगज भूमि का आवंटन किया गया था। श्री भंवर लाल शर्मा द्वारा भूखण्ड संख्या ई-139, अम्बाबाड़ी, जयपुर 1 / 2-1 / 2 हिस्से की वसीयत अपने पुत्रों श्री अजय शर्मा एवं श्री अभय शर्मा के पक्ष में निष्पादित की गई। श्री भंवर लाल शर्मा की मृत्यु उपरांत आवेदक द्वारा प्रस्तुत मूल प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड वसीयतनामा, अण्डरटेकिंग एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर उक्त भूखंड का नगर निगम ग्रेटर, जयपुर द्वारा श्री अजय शर्मा एवं श्री अभय शर्मा पुत्रान स्व. श्री भंवर लाल शर्मा के पक्ष में क्षेत्रफल 291 वर्गगज का नाम हस्तांतरण एवं पट्टा जारी किया जाना है। इस नाम हस्तांतरण एवं पट्टा जारी किये जाने बाबत किसी भी व्यक्ति, संस्था, फर्म, कम्पनी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो 07 दिवस में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय (उपायुक्त, राजस्व-दिव्तीय) में प्रस्तुत करें, अन्यथा निर्धारित अवधि की समाप्ति के बाद, नियमानुसार नाम हस्तांतरण एवं पट्टा जारी किये जाने की कार्यवाही सम्पादित कर ली जावेगी।
उपायुक्त (राजस्व-दिव्तीय)
नगर निगम ग्रेटर
जयपुर