आज होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जनपद जालौन से लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश एवं निकासी हेतु कुल 13 स्थानों पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के अंतर्गत 04 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 286 लघु सेतु, 06 टोल प्लाजा, 07 रैम्प प्लाजा,19 फ्लाईओवर और 244 अंडरपास का निर्माण किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से प्रदेश के 7 जिलों को आपस में जोड़ा गया है जिसमें इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा एवं चित्रकूट जिले शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी - 3 में 80224 करोड रुपए की 1406 परियोजनाओं का निर्माण किया गया जिससे प्रदेश के छह लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जाएगी व औद्योगिक क्षेत्रों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का भी शुभारंभ किया गया है।

प्रदेश में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु की उम्र के लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रिकॉशन डोज सरकारी अस्पतालों में फ्री दी जाएगी गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉशन डोज अभी तक बुजुर्ग लोगों को फ्री लगाई जा रही थी जबकि निजी अस्पतालों में प्रिकॉशन डोज भुगतान करने पर ही लग रही थी।