News from - गोपाल सैनी (कार्यालय सचिव)
हर किसान का यही पैगाम - खेत को पानी - फसल को दाम
जयपुर। खेत को पानी, फसल को दाम के लिए चलाए जा रहे 7 दिवसीय इस संकल्प अभियान के प्रथम चरण में जिला - दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक एवं जयपुर जिले की चाकसू एवं सांगानेर तहसील में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका नेतृत्व किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट करेंगे। युवाओं को जोड़कर सक्रिय करने के लिए राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी साथ रहेंगे। इस अभियान के संयोजक का कार्य भार राजस्थान के प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा संभालेंगे।
इस अभियान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने के लिए ग्राम सभा में संकल्प पारित कराने तथा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में 13 जिलों में प्रस्तावित सिचाई योजनाओं को भी इस परियोजना में सम्मिलित करने के लिये जन जागरण किया जाएगा। . इस हेतु से इस परियोजना को फुटबॉल नहीं बनाकर सिचाई प्रधान बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य द्वारा मिलकर कार्य करने के संबंध में लोकमत तैयार किया जाएगा। यह अभियान 3 जुलाई दौसा से आरंभ होगा जो लालसोट के उपरांत 4 जुलाई को दौसा होते हुए करौली जिले में टोडाभीम तहसील के ग्राम गुढ़ाचंद्रजी, उप तहसील श्री महावीरजी, कजानीपुर पहुचेगा।
उसके अगले दिन तहसील हिंडौन के गावं जमालपुर, तहसील मुख्यालय हिंडौन एवं ढिंढोरा, हुखमीखेड़ा, जटनागला, शेरपुर, खरेटा एवं जगरबांध क्षेत्र के गांव खीपकापूरा में चर्चा आयोजित होगी। अभियान के तीसरे दिन जिला मुख्यालय करोली, उप तहसील मंडरायल,करनपुर, सपोटरा (तहसील क्षेत्र) होते हुए जिला सवाई माधोपुर - तहसील गंगापुर के गावं कुंसाय तक पहुचेगी। अभियान के चौथे दिन वजीरपुर, स्यारोली, गंगापुर सिटी, तहसील - मलारना डूंगर के गावं मलारना चौड़ तक पहुच कर चर्चाओ का आयोजन होगा। अभियान के पांचवे दिन महापुरा, शिवाड होते हुए जिला टोंक के मुख्यालय निवाई तहसील से होते हुए जिला जयपुर की तहसील चाकसू एवं सांगानेर तक विचार विमर्श चलेगा।
इस अभियान का "हर किसान का यही पैगाम - खेत को पानी, फसल को दाम" को चर्चा में लाना केंद्र बिंदु रहेगा।